अली अब्बास ने ऐसे दिया फिल्म को नाम 'भारत', पुराणों तक का कर डाला था शोध
अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। सलमान, फिल्म में पांच अलग-अलग किरदार में दिखाई देने वाले हैं। सलमान के लुक ऑउट होने के बाद से लोगों में इसे देखने की उत्सुकता भी बढ़ गई है। वहीं, फिल्म में सलमान के किरदार और टाइटिल के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने काफी मेहनत की है जिसके बाद उन्होंने इसे 'भारत' नाम दिया।
फिल्म के टाइटल के लिए पुराणों का भी किया था शोध
अली ने बताया कि फिल्म में लीड कैरेक्टर के नाम के लिए उन्होंने काफी दिन लगाए। इसके लिए उन्होंने पुराणों का भी गहन शोध किया था। बता दें फिल्म 'भारत' कोरियन फिल्म 'ओड टू मॉय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली ने बताया, "मैं फिल्म का नाम 'ओड टू मॉय फादर' नहीं रखना चाहता था। मैं कहानी में सिर्फ यह नहीं देख रहा था कि वह अपने पिता से क्या वादे करता है बल्कि और भी चीजें देख रहा था।"
नए तरह से लिखी गई फिल्म की कहानी
उन्होंने कहा, "मैंने सलमान से कहा था कि मैं सिर्फ आदमी की कहानी नहीं बल्कि उसकी पूरे देश की यात्रा पर फिल्म बनाऊंगा। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी ये है कि किरदार का नाम क्या हो।" उन्होंने बताया, "चूंकि सलामन फिल्म को लीड कर रहे थे तो इसकी कहानी को फिर से पूरी तरह से लिखा गया और साथ ही फिल्म के लीड कैरेक्टर के लिए एक भारतीय आइडियल नाम भी फाइनल करना था।"
राम, अर्जुन, कर्ण तक के नामों पर किया था विचार
नाम के सेलेक्शन के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, "मुझे लगा कि पौराणिक कथाओं के अनुसार राम एक आदर्श नायक है फिर लगा कि इसका नाम तो अर्जुन भी हो सकता है क्योंकि वह यह लड़ाई धर्म और कर्म के लिए लड़ रहा है।" आगे बताया, "मैंने नाम के बारे में विचार करते हुए उन्होंने महाभारत के शूरवीर कर्ण का नाम भी सोचा था क्योंकि वह यह लड़ाई निस्वार्थ लड़ रहा था।"
रात तीन बजे आया फिल्म के टाइटल का ख्याल
अली ने बताया, एक रात वह नाम पर विचार कर रहे थे, अचानक से उन्हें ख्याल आया कि इसका नाम 'भारत' हो सकता है। इसके तुरंत बाद उन्होंने नाम सलमान और फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री के साथ साझा किया। फिल्म का टाइटल रजिस्टर होने के बाद उन्होंने इसकी कहानी लिखने का काम शुरू किया। बता दें कि फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ अली ने फिल्म की कहानी भी लिखी है।
कहानी को लिखने में लगा डेढ़ साल का वक्त
अली ने बताया कि फिल्म की कहानी को लिखने में उन्हें करीब डेढ़ साल का वक्त लगा था। उन्होेंने बताया कि वह रिश्तों पर आधारित फिल्म बनाना चाहते थे और 'भारत' उसके लिए परफेक्ट च्वॉइस थी।
बदलते लुक के साथ बदलती दिखेगी भाषा शैली
अली ने यह भी बताया कि फिल्म में सलमान के बदलते हर लुक के साथ-साथ उनकी वेश-भूषा और भाषाशोली भी बदलती नजर आएगी। वह हिंदी से उर्दू तो कहीं-कहीं अंग्रेजी बोलते दिखेंगे। वहीं, सलमान किसी लुक में बल-बॉटम तो कहीं अलग कपड़ों में नजर आने लगेंगे। बता दें कि फिल्म में बूढ़े इंसान का रोल करने के लिए भी सलमान ने काफी मेहनत की है। उन्हें इसके मेक-अप में कुल पांच घंटे का समय लगता था।
5 जून, 2019 को रिलीज़ होगी 'भारत'
बता दें 'भारत' में सलमान के अलावा दिशा पटानी, कैटरीना कैफ तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।