अनसुने किस्से: मुश्किलों से हुई थी देवदास की शूटिंग, बार-बार हो रहे थे हादसे
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'देवदास' 12 जुलाई, 2002 को रिलीज हुई थी। इस साल फिल्म ने अपने 20 साल पूरे कर लिए। चाहे फिल्म की दर्दभरी प्रेमकहानी हो, इसकी स्टारकास्ट या फिल्म का संगीत, यह आज भी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। हालांकि, इसको फिल्माना इतना आसान भी नहीं था। इस फिल्म को बनाने एक के बाद एक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आइए, आपको सुनाते हैं 'देवदास' के अनसुने किस्से।
बार-बार मुश्किलों में फंसी फिल्म की शूटिंग
फिल्म बनाने के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर और फाइनैंसर भरत शाह को अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। वह 16 महीनों तक जेल में रहे। अपने सह-निर्माता के जेल जाने से भंसाली इस फिल्म को लेकर काफी चिंतित थे। भंसाली की यह फिल्म अपने भव्य सेट के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी। यह दुर्घटना एक बार नहीं कई बार हुई।
हादसे में चली गई स्पॉटबॉय की जान
फिल्म में तेज हवा का एक दृश्य फिल्माया जाना था जिसके लिए सेट पर दो बड़े पंखे लगाए गए थे। दोनों पंखों के पास यूनिट के कमर्चारी दीनदयाल यादव (27) और राजू यादव (24) खड़े थे। शूटिंग के दौरान पंखा गिर गया और दीनदयाल का सिर उसमें फंस गया। वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें बचाने में राजू भी घायल हो गए। दुर्घटना में दीनदयाल की मौत हो गई और राजू का कई दिन तक इलाज चला।
ज्योतिषी की ली गई सलाह
शूटिंग के दौरान फिल्म की अभिनेत्रियां बार-बार बीमार पड़ रही थीं। इसपर किरण खेर ने भंसाली को ज्योतिषी नीता सिन्हा से सलाह लेने की बात कही। इसके बाद नीता सेट पर आईं और उन्होंने कुछ बदलाव किए। सेट पर कुछ खास जगहों पर मनी प्लांट भी लगाए गए। इसके बाद फिल्म की शूटिंग बिना किसी रुकावट के खत्म हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली आज भी अपने सेट के लिए नीता से सलाह लेते हैं।
कान्स के लिए चुने जाने को चमत्कार मानते हैं भंसाली
शाहरुख खान स्टारर 'देवदास' कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली हिंदी फिल्म है। हालांकि, भंसाली के लिए यह सफर आसान नहीं था। बार-बार रुकावटें होने की वजह से फिल्म समय से तैयार नहीं हो पाई थी। उन्होंने किसी तरह फिल्म को पूरा करके जूरी को फिल्म बीटा कैसेट पर भेजी थी। यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने वाली थी, लेकिन छोटे पर्दे पर देखकर ही फिल्म का चयन कर लिया गया। इससे भंसाली हैरान रह गए।
न्यूजबाइट्स प्लस
देवदास अपने दशक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। 2002 की इस फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास की भूमिका निभाई थी। ऐश्वर्या राय- पारो, माधुरी दीक्षित- चंद्रमुखी और जैकी श्रॉफ- चुन्नी बाबू की भूमिका नजर आए थे।