अब फिल्ममेकर लीना मनीमेकलई ने शिव-पार्वती की धूम्रपान करते हुए तस्वीर शेयर की
क्या है खबर?
हाल में एक डॉक्युमेंटरी फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर देशभर में बवाल मचा।
फिल्ममेकर लीना मनीमेकलई ने 2 जुलाई को फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इसमें हिंदू देवी मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इसको लेकर देशभर में उनके खिलाफ विरोध हुआ था।
अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें भगवान शिव और पार्वती को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह तस्वीर उनकी किसी फिल्म की नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
लीना ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर, लोग भड़के
फिल्ममेकर लीना लीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर शेयर की है। इसमें शिव और पार्वती बने कलाकारों को धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है।
इस तस्वीर पर कई यूजर्स अपना विरोध जता रहे हैं। इस प्रकरण पर फिर से विवाद बढ़ने की आशंका है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने कमेंट में लिखा, 'धर्म का अपमान बंद होना चाहिए।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह नफरत फैला रही हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लीना द्वारा शेयर की गई तस्वीर
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
कार्रवाई
ट्विटर ने हटा दिया था लीना की फिल्म 'काली' का पोस्टर
लीना की फिल्म 'काली' के पोस्टर पर जब विवाद बढ़ गया, तो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपनी कार्रवाई की थी।
ट्विटर ने लीना की फिल्म 'काली' के पोस्टर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।
बता दें कि हिंदू संगठन लगातार इस फिल्म के पोस्टर का विरोध कर रहे थे। देशभर के कई हिस्सों में लीना के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी।
अब अपने नए ट्वीट को लेकर वह फिर विवाद में फंस गई हैं।
विरोध
लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए पत्र लिखेंगे भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लीना का मकसद जानबूझकर लोगों को उकसाने का है।
लीना के इस नए ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने टीवी 9 को कहा कि वह लीना के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।
उनका कहना है कि लीना की हरकत बहुसंख्यक हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की है। वह इसको लेकर ट्विटर को भी पत्र लिखेंगे।
परिचय
कौन हैं लीना मनीमेकलई?
लीना चर्चित फिल्ममेकर हैं। कनाडा में रहने वालीं लीना का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। वह अपनी शॉर्ट फिल्मों और डॉक्युमेंटरी के लिए पहचानी जाती हैं।
लीना की डॉक्युमेंटरी अकसर सामाजिक मुद्दों पर होती हैं। जाति, लिंग भेद, स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स और LGBTQ जैसे मुद्दों पर बनी उनकी फिल्मों को दुनिया भर में सराहना मिली है।
फिल्मों के अलावा लीना की कविताएं भी चर्चित हैं। उनकी कई कविता संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में रणबीर कपूर की 'शमशेरा' में संजय दत्त के लुक को लेकर बवाल हुआ था और हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। आमिर खान की 'पीके', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' और 'तांडव' पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे।