Page Loader
'परम सुंदरी' के सेट से लीक हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का वीडियो, प्रशंसक उत्साहित
'परम सुंदरी' के सेट से सिद्धार्थ-जाह्नवी का वीडियो लीक

'परम सुंदरी' के सेट से लीक हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का वीडियो, प्रशंसक उत्साहित

Feb 11, 2025
01:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आने वाले दिनों में कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। उनकी फिल्मों की सूची में 'परम सुदंरी' भी कतार में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है। दोनों आजकल केरल में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब 'परम सुदंरी' के सेट से सिद्धार्थ और जाह्नवी का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

वीडियो

फिल्म की शूटिंग चालू

सोशल मीडिया पर लीक हुए वीडियो में सिद्धार्थ और जाह्नवी को नाव की सवारी का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है। दोनों अपने-अपने लुक में नजर आ रहे हैं। 'परम सुंदरी' 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। तुषार जलोटा इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल सिद्धार्थ के साथ दिल्ली में शुरू हुआ था। इसके बाद केरल में कुछ हिस्से की शूटिंग हो रही है।

कहानी

कैसी होगी फिल्म की कहानी?

'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर या कहें बड़े कारोबारर का किरदार निभा रहे हैं। उधर जाह्नवी एक ऐसी लड़की (परम सुंदरी) के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है, जो अपनी परंपराओं व उसूलों की पक्की है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 2 एकदम अलग-अलग मिजाज के लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। यह फिल्म उनकी प्रेम कहानी पर केंद्रित होगी।