सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश रच रहा था लॉरेंस बिश्नोई, हुआ खुलासा
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हाथ धोकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पीछे पड़ गया है। पिछले दिनों सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, पुलिस ने बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान की हत्या के लिए रची जा रही एक और साजिश का पर्दाफाश किया है। महाराष्ट्र के पनवेल में अभिनेता की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी।
पाकिस्तानी हथियारों से हत्या की साजिश
नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर पनवेल में सलमान की कार पर हमला करने की साजिश रची थी, जिसमें एक पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से लिए गए हथियारों का इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है और इस साजिश से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस खबर ने बॉलीवुड के गलियारों में फिर से हलचल मचा दी है। एक बार फिर सभी अभिनेता के लिए चिंतित हो उठे हैं।
बिश्नोई ने मंगाए जानलेवा हथियार
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गैंगस्टर बिश्नोई ने अपने कनाडा में रहने वाले चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और सहयोगी गोल्डी बरार के साथ मिलकर कथित तौर पर एक पाकिस्तानी हथियार डीलर से डील की थी। इस डील में उन्होंने उस डीलर से 'AK-47', 'AM-16' और अन्य जानलेवा हथियार लिए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग सलमान की गाड़ी पर हमला करने या उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
एक संदिग्ध की हुई पुलिस हिरासत में मौत
सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें विक्की गुप्ता और सागर पाल से गुजरात में पकड़ा गया, जबकि अनुज थापन और एक अन्य व्यक्ति को 26 अप्रैल को पंजाब से हिरासत में लिया गया। इस मामले में कुल मिलाकर 6 गिरफ्तारियां की गई हैं। एक संदिग्ध अनुज थापन की हिरासत में मौत हो गई थी। थापन की मौत की परिस्थितियों की गहन जांच की गई है।
'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
सलमान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता के साथ फिल्म में पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बन रही इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। ताजा खबरों के मुताबिक, 'बाहुबली' में 'कटप्पा' का किरदार निभाने वाले सत्यराज फिल्म में सलमान को टक्कर देते दिखेंगे। यह फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।