
बिकिनी में दिखीं 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती, जमकर वायरल हो रही फोटो
क्या है खबर?
'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
बंगाली ब्यूटी सुमोना आज टेलीविज़न का जाना-माना चेहरा हैं।
सुमोना, इस समय अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। इस पोस्ट में सुमोना बिकिनी में दिखाई दे रही हैं।
सुमोना के इस पोस्ट को फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
इसके पहले भी सुमोना अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में थीं।
जानकारी
बिकिनी में सुमोना की तस्वीर वायरल
बिकिनी में सुमोना काफी हॉट और बोल्ड दिख रही हैं। फोटो में सुमोना की टांग पर टैटू भी दिखाई दे रहा है। सुमोना की इस तस्वीर को दस लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं। सुमोना की यह फोटो थाईलैंड की है।
वर्क फ्रंट
कपिल के शो में भूरी के किरदार में नजर आ रहीं सुमोना
सुमोना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय कपिल शर्मा के शो में तितली यादव की बहन भूरी के किरदार में नजर आ रही हैं।
मालूम हो कि शो में तितली के किरदार में कॉमेडियन भारती नजर आ रही हैं।
इस शो के पिछले सीज़न में वह कपिल की पत्नी के किरदार में नजर आईं थीं।
दर्शकों को सुमोना और कपिल की ऑन स्क्रीन नोंक-झोंक काफी पसंद आई थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सुमोना की पुरानी वायरल तस्वीर
शुरुआत
11 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत
बता दें कि सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल में की थी। वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' में नजर आईं थीं।
सुमोना 'बर्फी', 'किक' और 'फिर से' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
'बड़े अच्छे लगते हैं' में सुमोना का किरदार नताशा कपूर काफी फेमस हुआ था।
इसके अलावा सुमोना, 'कहानी कॉमेडी सर्कस की', 'एक थी नायका', 'ये है आशिकी' और 'जमाई राजा' में भी दिख चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट