पंचतत्व में विलीन हुए केके, अपनी आवाज से रहेंगे अमर

मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) अपने प्रशंसकों के दिलों में अनगिनत यादें छोड़कर पंचतत्व में विलीन हो गए। गुरुवार को वार्सोवा के श्मशान घाट में केके का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा स्थित उनके घर पर रखा गया था। केके के अंतिम दर्शन के लिए जावेद अख्तर, श्रेया घोसाल, अभिजीत सावंत, अलका यागनिक, उदित नारायण, सलीम मर्चेंट, जावेद अली समेत संगीत जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं।
Maharashtra | Mortal remains of singer Krishnakumar Kunnath popularly known as #KK brought to his residence in Mumbai
— ANI (@ANI) June 2, 2022
The last rites of the singer will be performed in Mumbai today. pic.twitter.com/AL72BfoeUz
बुधवार देर शाम गायक का पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई लाया गया था। इसके पहले कोलकाता के रबिन्द्र सदन में उनका पार्थिव शरीर रखा गया था। यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केके को श्रद्धांजलि दी थी। रबिन्द्र सदन में बंगाल सरकार ने केके को बंदूकों की सलामी दी। इस मौके पर सिंगर का परिवार भी मौजूद था और हर किसी की आंखें नम थीं। रबिन्द्र सदन से पार्थिव शरीर को हवाई अड्डे ले जाया गया था।
53 वर्षीय केके मंगलवार रात कोलकाता में विवेकानंद कालेज के नजरुल मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके कारण वह अपने होटल लौट गए। होटल में वह अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। कोलकाता के CMRI अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम लोगों ने ट्विटर पर शोक जताया।
सिर पर चोट के निशान को देखते हुए केके की अप्राकृतिक मौत होने की भी आशंका जताई गई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की शंका को खारिज कर दिया गया है और यह साफ किया गया कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार केके लंबे समय से हृदय की बीमारी से जूझ रहे थे।
केके के निधन के बाद नजरुल मंच के प्रबंधकों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। बताया गया कि ऑडिटोरियम का AC नहीं काम कर रहा था। लोग बिना पास के अंदर घुस आए थे जिससे गर्मी और भीड़ से दम घुट रहा था।
केके अपने गानों से फैन्स के लिए कई यादें छोड़ गए हैं। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 'तड़प तड़प के' गाने से केके को शोहरत मिली थी। केके ने दोस्ती और प्यार के नाम कई गाने गाए हैं। 'हम रहें न रहें कल' और 'यारों दोस्ती' जैसे आइकॉनिक गाने से केके हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। 'क्यों आजकल नींद कम', 'तू ही मेरी शब', 'जरा सी दिल में' जैसे गाने फैन्स की प्लेलिस्ट में हमेशा रहते हैं।