चेहरे पर चोट के बाद केके की मौत का मामला दर्ज, आज होगा पोस्टमॉर्टम
मंगलवार देर रात बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का निधन हो गया। मौत की वजह साफ नहीं है, लेकिन डॉक्टरों का कयास है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार केके के चेहरे और माथे पर चोट का निशान देखा गया है, जिसके बाद अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज हुआ है। कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ। बुधवार को परिवार की अनुमति के बाद उनका पोस्टमॉर्टम होगा।
केके अचानक कह गए अलविदा
53 साल के केके दो दिन के टूर के लिए कोलकाता गए थे। मंगलवार रात विवेकानंद कालेज के नजरुल मंच पर वे अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके सिंगर को श्रद्धांजलि दी है।
कॉनसर्ट के दौरान पसीने से तर थे केके
सोशल मीडिया पर एक फैन ने केके के कॉनसर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पसीने से बेहाल नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए एक फैन ने लिखा है कि यह एक बंद ऑडिटोरियम था। कॉनसर्ट के वक्त वहां का AC काम नहीं कर रहा था। उन्होंने नजरुल मंच के प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए लिखा कि फैन्स बिना पास के गेट से अंदर घुस आए थे। भीड़ और गर्मी से दम घुट रहा था।
यहां देखिए वीडियो
पीछे छूट गया परिवार
सिंगर का परिवार उनके निधन के बाद कोलकाता पहुंच गया है। केके अपने पीछे अपनी पत्नी ज्योति, बेटे नकुल और बेटी तामरा को छोड़ गए हैं। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले केके ने ज्योति से शादी की थी। ज्योति और केके एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। केके के बेटे नकुल कृष्ण कुन्नत भी एक सिंगर हैं। उन्होंने केके के साथ उनके ऐल्बम 'हमसफर' का एक गाना भी गाया था।
दिल के करीब हैं केके के ये गाने
फैन्स के लिए केके के गाने सिर्फ गाने नहीं, जीवन का एक दौर हैं। चाहे दोस्ती की बात हो, प्यार की, प्यार के इजहार की या दिल टूटने की, हर वक्त केके का कोई न कोई गाना साथ रहता है। 'हम रहें या न रहें कल' हर कॉलेज फेयरवेल का मानों ऐंथम है। 'यारों दोस्ती' दोस्त आपस में अकसर गुनगुनाते हैं। 'जरा सा दिल में दे जगह' से एक पूरी पीढ़ी ने अपने प्यार का इजहार किया है।