'ओ ओ जानेजाना' हो गया था डिलीट, आज भी शुमार हैं गलतियां; ललित पंडित का खुलासा
फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का गाना 'ओ ओ जानेजाना' आज भी सलमान खान के शर्टलेस लुक की वजह से लोगों को याद है। यही वह फिल्म थी, जिससे अभिनेता का शर्टलेस लुक लोकप्रिय हुआ और इसके बाद वह कई फिल्म में शर्टलेस दिखाई दिए। करीब 25 साल पहले आए इस गाने से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा संगीतकार ललित पंडित ने किया है।
स्विट्जरलैंड से हुई थी 'ओ ओ जानेजाना' की शुरुआत
संगीतकार ललित ने कहा, "हम सलमान की ट्विंकल खन्ना संग आई 'जब प्यार किसी से होता है' का संगीत कर रहे थे। इसी दौरान मैंने रमेश तौरानी और सलमान से कहा कि क्या आप स्विट्जरलैंड में शूट करने जाते हैं और हम संगीत बनाने वालों को छोड़ देते हैं। हमें भी ले जाए अच्छी जगह जहां प्रेरणा मिले।" उन्होंने बताया कि रमेश उन्हें ले जाने के लिए राजी हो गए और फिर स्विट्जरलैंड में 'ओ ओ जानेजाना' की शुरुआत हुई।
सलमान चाहते थे कमाल बने 'ओ ओ जानेजाना' की आवाज
ललित ने कहा, "सलमान वहां थे इसलिए हम 'प्यार किया तो डरना क्या' के संगीत पर भी चर्चा करते रहते थे। यहां मेरी मुलाकात कमाल खान से हुई, जो सलमान के दोस्त हैं। कमाल को गाने में दिलचस्पी थी और हम दोस्त बन गए।" उन्होंने कहा, "मैंने कमाल को अलग-अलग गाने गाते हुए सुना। इस दौरान 'ओ ओ जानेजाना' पर भी काम हो गया। सलमान चाहते थे कि कमाल फिल्म में एक गाना गाएं इसलिए मैंने इसे गंभीरता से लिया।"
गाने में 'ओ ओ' की भी है दिलचस्प कहानी
ललित ने बताया कि गाने के 'ओ ओ' के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। उन्होंने कहा, "कमाल के पास यह विचार आया था, जिसने गाने की शुरुआत की रचना की। मैंने देखा कि जिस तरह से कमल ओ ओ गाते थे, वह थोड़ा अलग था।" उन्होंने कहा, "वह अपनी आवाज की सीमा के मामले में एक सीमित गायक हैं, लेकिन हमने इसके आसपास ही काम किया। उन्होंने इसे बहुत अच्छे से गाया और यह फिल्म का सबसे हिट गाना बना।"
डिलीट हो गया था पूरा गाना
ललित ने इसके बाद गाने के बारे में एक ऐसा खुलासा किया, जो उन्होंने पहले कभी नहीं बताया था। उन्होंने कहा, "गाने की रिकॉर्डिंग के बाद मैंने गाने को शूट करने के लिए एक मिक्स तैयार किया। उन्होंने गाने को शूट किया और जब मुझे फाइनल गाना देना था, तो मैं ऑडियो के मिक्स करने के लिए स्टूडियो गया।" उन्होंने बताया कि जब वह स्टूडियो में पहुंचे, तो रिकॉर्डिस्ट ने बताया कि गलती से पूरा गाना डिलीट हो गया है।
फाइनल की जगह फिल्म के लिए भेजा गाने का रफ मिक्स
ललित ने कहा, "यह बड़ी भूल थी और हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। मैं कुछ देर बैठा और उनसे कहा कि क्या उनके पास शूट के लिए किया गया रफ मिक्स है। इसके बाद मैंने उसे सुना।" उन्होंने कहा, "रफ मिक्स में भयानक गलतियां थीं, लेकिन यह अभी भी बुरा नहीं लग रहा था। मैंने उससे कहा कि वह इस बारे में चुप रहे और किसी को कुछ न बताए। मैंने फाइनल मिक्स की जगह रफ मिक्स भेज दिया।"
आज भी हैं गाने में गलतियां- ललित
ललित ने बताया की फिल्म में जो गाना चला, उसमें गलतियां थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, "गाना जब हिट होना होता है तो हो ही जाता है। कमाल को इसके लिए नामांकित किया गया था और फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी।" उन्होंने कहा, "गाने में बहुत सारी गलतियां हैं क्योंकि यह कभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ। मैं जब भी गाना सुनता हूं तो मैं अपने नजरिए से इसका आनंद लेकर मुस्कुराता हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सोहेल खान के निर्देशन में बनी 'प्यार किया तो डरना क्या' 1998 में आई थी। इसी फिल्म से हिमेश रेशमिया ने बतौर संगीतकार अपना करियर शुरू किया था। फिल्म में सलमान और काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।