'किल' का पहला गाना 'कावा कावा' हुआ रिलीज, लक्ष्य लालवानी का दिखा खूंखार अवतार
करण जौहर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए छोटे पर्दे के प्रसिद्ध अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहा हैं। हाल ही में निर्माताओं ने 'किल' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब फिल्म का पहला गाना 'कावा कावा' रिलीज हो गया है, जिसे सुधीर यदुवंशी, संज वी और शाश्वत सचदेव ने मिलकर गाया है।
5 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'कावा कावा' गाने के बोल शाश्वत सचदेव ने लिखे हैं। गाने में लक्ष्य का खूंखार अवतार दिख रहा है। करण अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'किल' के जरिए लक्ष्य को दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। 'किल' 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में लक्ष्य धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे।