
करण जौहर की 'किल' का टीजर जारी, जबदस्त एक्शन करते नजर आए लक्ष्य लालवानी
क्या है खबर?
निर्देशक और निर्माता करण जौहर मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में हैं।
इस एक्शन फिल्म में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए लक्ष्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक की कमान निखिल नागेश भट्ट ने संभाली है।
अब करण ने 'किल' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें लक्ष्य जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
किल
5 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
करण अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'किल' के जरिए लक्ष्य को दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है।
गुनीत ने 'किल' का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'एक रात। एक ट्रेन। एक कारण।'
'किल' 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस कोरिया के जाने-माने एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट ओह के देखरेख में शूट किए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
'किल' का टीजर हुआ रिलीज
One night. One train. One reason to…#KILL🔥
— Guneet Monga Kapoor (@guneetm) April 4, 2024
Presenting the #KILLTeaser, starring Lakshya, Raghav Juyal & Tanya Maniktala. Directed by Nikhil Nagesh Bhat.
India theatrical release - 5th July. pic.twitter.com/YEjK20KOty