Page Loader
'किल' से लक्ष्य लालवानी की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
'किल' से लक्ष्य लालवानी की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@@DharmaMovies)

'किल' से लक्ष्य लालवानी की पहली झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर

Jun 11, 2024
01:27 pm

क्या है खबर?

लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके करियर की पहली फिल्म 'किल' पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। फिल्म के निर्देशक की कमान निखिल नागेश भट्ट ने संभाली है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। हाल ही में निर्माताओं ने 'किल' का दमदार टीजर जारी किया था, जिसमें लक्ष्य ट्रेन में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। अब 'किल' से लक्ष्य लालवानी की पहली झलक सामने आ चुकी है।

किल

5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

'किल' का ट्रेलर कल यानी 12 जून को रिलीज होगा। यह फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। राघव जुयाल भी इस फिल्म में नजर आएंगे। करण 'किल' के जरिए लक्ष्य को दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर किया है। 'किल' में लक्ष्य की जोड़ी पहली बार तान्या मानिकतला के साथ बनी है। तान्या भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर