लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक
क्या है खबर?
लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दोनों कलाकार की अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए।
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'किल' अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलू पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म पहले से डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
किल
'किल' का बनेगा हॉलीवुड रीमेक
करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर कर रहे हैं। निखिल नागेश भट इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'किल' की रिलीज से पहले जॉन विक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज बनाने वाले हॉलीवुड निर्देशक ने फिल्म का रीमेक बनाने की घोषणा की थी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Before the Hollywood remake...#Kill now goes to the USA...
— BINGED (@Binged_) February 4, 2025
Streaming on @hulu pic.twitter.com/c02gvvoU00