फिल्म 'लापता लेडीज' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को इसी साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की बेहतरीन कहानी होने के बावजूद इसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नसीब नहीं हुए। अब 'लापता लेडीज' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 26 अप्रैल (कल) से होगा। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है फिल्म की कहानी
नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'ताजा खबर: लापता लेडीज मिल चुकी हैं।' 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और रवि किशन जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'लापता लेडीज' ने 17.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।