ऑस्कर के लिए चुनी गई किरण राव की 'लापता लेडीज', इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल हो गई है। फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने आज यानी 23 सितंबर को ऐलान किया कि एकेडमी अवॉर्ड्स में जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म देश का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि 'लापता लेडीज' को 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। आइए जानते हैं इस फिल्म को आप किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सिनेमाघरों में भले ही इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन OTT पर आते ही फिल्म ने धमाका कर दिया। 'लापता लेडीज' इस साल नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म है। इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि असल में कंटेंट ही किंग है। 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'लापता लेडीज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 17.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
किरण राव ने जाहिर की खुशी
'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसमें प्रतिभा रांटा, रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। किरण ने इस फिल्म का निर्माण अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ मिलकर किया है। 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए चुने जाने पर किरण ने कहा, "मैं बेहद सम्मानित और प्रसन्न हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।"