बॉक्स ऑफिस: 'लापता लेडीज' ने दूसरे दिन लगाई लंबी छलांग, कमाई 1 करोड़ रुपये के पार
बीते शुक्रवार यानी 1 मार्च को सिनेमाघरों में आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज हुई। फिल्म को ज्यादातर लोगों से तारीफ मिली है, वहीं समीक्षकों ने भी इसकी कहानी और किरदारों को सराहा है। फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ भोजपुरी स्टार रवि किशन भी नजर आए हैं। इस फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगाई है। आइए जानते हैं फिल्म 2 दिन में कितनी कमाई कर चुकी है।
दूसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'लापता लेडीज' ने पहले दिन जहां 75 लाख रुपये के साथ अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन इसने 1. 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मतलब यह कि फिल्म को शनिवार की छुट्टी का फायदा मिला और उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा। भारत में यह अब तक 2.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
दर्शकों को भा रही 'लापता लेडीज' की कहानी
लापता लेडीज की निर्देशक किरण तो निर्माता आमिर हैं। हंसते-हंसते काम की बात कह जाती यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। 2 दुल्हनों के खोने की इसकी दिलचस्प कहानी सबको भा रही है। कॉमेडी, बढ़िया अभिनय और मजेदार कहानी से सजी यह फिल्म कई मुद्दों पर तंज कसती है। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा का अभिनय कमाल का है, वहीं इंस्पेक्टर की भूमिका में रवि ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कमाई भी जानिए
साउथ स्टार वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। पहले दिन इसने 1.5 करोड़ की कमाई की थी, वही सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को देशभर में 2.25 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म 2 दिन में 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म तेलुगु भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई है।
'आर्टिकल 370' के कारोबार में भी हुआ इजाफा
उधर कश्मीर के 'दुश्मनों' को बेनकाब करते हुए विषय की गहराई में उतरती फिल्म 'आर्टिकल 370' भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। इसमें अभिनेत्री यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म ने जहां अपने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये छापे। देशभर में इसकी कमाई 50 करोड़ रुपये के करीब है। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी।