बॉक्स ऑफिस: 'लापता लेडीज' का संघर्ष शुरू, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं।
मार्च की पहली तारीख को रिलीज हुई किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' खूब सुर्खियां बटोर रही है। आमिर खान इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की।
अब रिलीज के चौथे दिन 'लापता लेडीज' का कारोबार लाखों में सिमट चुका है।
बॉक्स ऑफिस
'लापता लेडीज' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेडीज' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 38 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.28 करोड़ रुपये हो गया है।
'लापता लेडीज' ने 75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
वीकेंड पर इस फिल्म ने लंबी छलांग लगाई और इसने दूसरे दिन 1.45 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
लापता लेडीज
OTT पर कहां और कब रिलीज होगी फिल्म?
'लापता लेडीज' की कहानी घूंघट की आड़ में 2 नई नवेली दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है।
यह फिल्म स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा जैसे सितारों से सजी है।
फिल्म में रवि किशन भी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से तमाम दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर अप्रैल के मध्य में किया जाएगा।