'लापता लेडीज' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े
क्या है खबर?
आमिर खान की पूर्व पत्नी और निर्देशक किरण राव लगभग 13 साल बाद 'लापता लेडजी' के जरिए निर्देशक की कुर्सी पर बैठी हैं। आमिर ने ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।
कमाई
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
टाइम्स नॉव नवभारत के मुताबिक, 'लापता लेडीज' पहले दिन 2 से 3 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
हालांकि, 'लापता लेडीज' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
लापता लेडीज
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और रवि किशन जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है।
बॉक्स ऑफिस पर 'लापता लेडीज' का सामना दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2', यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' और विद्युत जामवाल की 'क्रैक' से हो रहा है।
'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। किरण ने इससे पहले फिल्म 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी।