आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' हुई ऑनलाइन लीक
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म की सामना सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' से हो रहा है। आमिर खान ने ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर 'लापता लेडीज' का निर्माण किया है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ताजा खबर यह है कि 'कागज 2' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
क्या 'लापता लेडीज' की कमाई पर पड़ेगा असर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'लापता लेडीज' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। इन साइटों से लोग फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक धड़ल्ले से इन साइटों पर बिना भुगतान किए फिल्म देख रहे हैं, जोकि एक अपराध है। ऐसे में 'लापता लेडीज' की कमाई प्रभावित हो सकती है। इन दिनों सिनेमाघरों में 'आर्टिकल 370', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रैक' जैसी फिल्में भी लगी है।
13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में किरण की वापसी
'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और रवि किशन जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी दुल्हन की अदला-बदली पर आधारित है। 'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। किरण ने इससे पहले फिल्म 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी। 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस ने ही किया था।