किरण राव ने 'लापता लेडीज' के बाद जताई ऐसी फिल्म बनाने की इच्छा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' के जरिए तकरीबन 13 साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन समीक्षकों से इसे सराहना मिली थी।
इस बीच किरण एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल में किरण ने खुलासा किया है कि वह किस तरह की फिल्म बनाने वाली हैं।
इसके साथ ही उन्होंने 'लापता लेडीज' को मिली प्रतिक्रिया पर भी बात की।
खुश
'लापता लेडीज' को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हैं किरण
हाल में 'लापता लेडीज' ने थिएटर में 50 दिन पूरे किए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जूम से किरण ने कहा कि वह बहुत खुश हैं।
किरण ने कहा कि दर्शक के रूप में वह उम्मीद कर रही थीं कि यह ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन निर्देशक के रूप में नहीं।
वह बोलीं, "सच कहूं तो मैं खुश हूं कि यह दर्शकों तक पहुंची और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। आठ हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में इसका लगा होना हैरान करने वाला है।"
निर्माण
इन फिल्मों का निर्माण करेंगी किरण
जब किरण से पूछा गया कि वह अगली बार किसका निर्देशन करती दिखेंगी? तो इसके जवाब में किरण बोलीं, "मैं एक सुपरनैचुरल थ्रिलर और एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज पर काम कर रही हूं। इसके साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैं यह नहीं जानती कि किस फिल्म का निर्माण पहले शुरू होगा, लेकिन मैं उन सभी को लेकर उत्साहित हूं।"
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह भी बहुत सारे सितारों और गानों वाली बॉलीवुड मसाला फिल्म करना चाहती हैं।
मसाला
मसाल और ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाना चाहती हैं किरण
मसाला और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने की अपनी इच्छा पर राय रखते हुए वह बोलीं, "हां बिल्कुल। कौन सा फिल्म निर्माता एक ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं बनाना चाहता? लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का कोई फॉर्मुला नहीं है। चाहे में किसी भी शैली की फिल्म बनाऊं मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि उसकी कहानी मुझे रचनात्मक रूप से उत्साहित करे। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मेरे हाथ में नहीं हैं, लेकिन जो मेरे हाथ में है मैं उसे अच्छे से कर सकती हूं।"
रिश्ता
आमिर को परिवार मानती हैं किरण
जब इस इंटरव्यू में उनसे फिर एक बार तलाक के बाद आमिर और उनकी नजदीकी पर सवाल किया गया तो किरण बोलीं, "लगभग 18 साल तक शादीशुदा रहने के बाद और क्योंकि हमारे बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं था, हम अभी भी बहुत करीब हैं, आजाद के माता-पिता के रूप में, सहकर्मियों के रूप में और दोस्त के रूप में। हम अभी भी एक-दूसरे को परिवार मानते हैं और मुझे यकीन है कि लंबे समय तक ऐसा करना जारी रहेगा।"
जानकारी
'धोबी घाट' से किरण ने रखा था निर्देशन में कदम
फिल्म 'लापता लेडीज' को समीक्षकों के साथ दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी की भी खूब तारीफ हुई थी। बता दें, इससे पहले उन्होंने फिल्म 'धोबी घाट' का निर्देशन किया था। यह फिल्म 2011 में आई थी।