अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' का नया गाना 'फिर धन ते तान' रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'कुत्ते' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में अर्जुन के अलावा तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं। आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'कुत्ते' का पहले गाना 'आवारा डॉग्स' हाल ही में रिलीज हुआ था। अब फिल्म का दूसरा गाना 'फिर धन ते तान' जारी हो चुका है।
'पठान' से होगी 'कुत्ते' की टक्कर
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान इस फिल्म से निर्देशन में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। अर्जुन और तब्बू फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज इस फिल्म को प्रस्तुत करेगी। बता दें, 'कुत्ते' की टक्कर शाहरुख खान की 'पठान' से होगी, क्योंकि किंग खान की फिल्म एक हफ्ते बाद यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख करीब चार साल बाद इस फिल्म से वापसी करने वाले हैं।