Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'कुत्ते' का बुरा हाल, पहले वीकेंड कमाए 'वारिसु' के हिंदी वर्जन से भी कम
'कुत्ते' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (तस्वीर: इंस्टा/@arjunkapoor)

बॉक्स ऑफिस: 'कुत्ते' का बुरा हाल, पहले वीकेंड कमाए 'वारिसु' के हिंदी वर्जन से भी कम

Jan 16, 2023
07:40 pm

क्या है खबर?

13 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। पहले दिन इस फिल्म ने करीब 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने रविवार तक कुल 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि तमिल फिल्म 'वारिसु' के हिंदी वर्जन ने 3.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में 'कुत्ते' के पहले वीकेंड का कलेक्शन 'वारिसु' के हिंदी वर्जन से भी कम रहा।

कुत्ते

आसमान भारद्वाज ने किया है फिल्म का नर्देशन

'कुत्ते' का निर्देशन जाने-माने निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म में अर्जुन के अलावा तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और कुमुद मिश्रा हैं। राधिका इस ड्रग डीलर की बेटी बनी हैं और शर्दुल उनके प्रेमी। अर्जुन (गोपाल) एक पुलिस अफसर है, जो अपने सहयोगी पाजी (कुमुद मिश्रा) के साथ एक ड्रग डीलर को मारने की सुपारी लेता है। 'कुत्ते' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।