Page Loader
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'कुशी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thedeverakonda)

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Sep 01, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद विजय देवरकोंड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुशी' ने आज (1 सितंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इसमें उनकी जोड़ी साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ बनी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, वहीं आज सुबह से फिल्म के शो भी हाउसफुल जा रहे हैं। अब खबर है कि 'कुशी' अपनी रिलीज के पहले दिन टिकट खिड़की पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

ऑनलाइन लीक

ऑनलाइन लीक हुई 'कुशी' 

'कुशी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। टिकट खिड़की पर 'कुशी' का सामना 'गदर 2', 'ओह माय गॉड 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों से होने वाला है।

कुशी

इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म 

'कुशी' के जरिए विजय ने लगभग 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उन्हें पिछली बार 'लाइगर' में देखा गया था। इसमें जयराम, सचिन खेडाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, अली, रोहिणी और सरन्या प्रदीप भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है तो वहीं नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर फिल्म के निर्माता हैं। 'कुशी' को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं।