Page Loader
'मडगांव एक्सप्रेस' दर्शकों का दिल जीतने में होगी कामयाब? जानिए क्या कहते हैं संभावित आंकड़े
'मडगांव एक्सप्रेस' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: एक्स/@excelmovies)

'मडगांव एक्सप्रेस' दर्शकों का दिल जीतने में होगी कामयाब? जानिए क्या कहते हैं संभावित आंकड़े

Mar 22, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ने आज (22 मार्च) सिनेमाघरों का रुख कर लिया है। यह कुणाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने खुद लिखी है। शायद यही वजह है कि दर्शक कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब सिनेमा प्रेमियों के नजरें 'मडगांव एक्सप्रेस' की कमाई के पहले दिन के आंकड़ों पर टिकी हुई है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं संभावित आंकड़े।

आंकड़े

पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म 

ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मडगांव एक्सप्रेस' पहले दिन 3 से 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 'मडगांव एक्सप्रेस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं। इससे फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।

मडगांव एक्सप्रेस

फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त

'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म रिलीज के दिन निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'मडगांव एक्सप्रेस' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। यह ऑफर केवल आज (22 मार्च) के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'मडगांव' कोड का इस्तेमाल करना होगा।