कुणाल खेमू की पहली निर्देशित फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का ट्रेलर जारी, जानिए कब होगी रिलीज
कुणाल खेमू बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। वह अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मडगांव एक्सप्रेस' है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है। 'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब 'मडगांव एक्सप्रेस' का ट्रेलर सामने आया है, जो कॉमेडी से भरपूर है। इसमें प्रतीक, अविनाश और दिव्येंदु का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
लोकप्रिय डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही भी 'मडगांव एक्सप्रेस' का अहम हिस्सा हैं, जो फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी। यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'ये ट्रेन अब सीधे सिनेमाघरों पर रुकेगी।' यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।