Page Loader
कुणाल खेमू ने दिल खोलकर किया सेना को सलाम, लोग बोले- बड़ी जल्दी जाग गए सर
कुणाल खेमू ने दी भारतीय सेना को सलामी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kunalkemmu)

कुणाल खेमू ने दिल खोलकर किया सेना को सलाम, लोग बोले- बड़ी जल्दी जाग गए सर

May 16, 2025
02:29 pm

क्या है खबर?

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कई सितारों ने भारतीय सेना का जमकर समर्थन किया था और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ की थी। अब अभिनेता कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर भारतीय सेना के लिए अपना दिल खोलकर रख दिया। हालांकि, फिर भी वो ट्राेलिंग का शिकार हो गए। आइए जानें कुणाल ने क्या पोस्ट किया और किस वजह से लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

पोस्ट

पूरा देश एक कठिन परीक्षा से गुजर रहा है- कुणाल

कुणाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में डर, चिंता, दुख और गुस्सा इन सभी चीजों से हम भारतीय गुजरे हैं। ये सब धीरे-धारे सामान्य स्थिति में आ जाते हैं। इस समय पूरा देश एक कठिन परीक्षा से गुजर रहा है। इस संघर्ष ने अधिकांश लोगों को सीधेतौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन इससे सभी किसी ना किसी तौर पर प्रभावित हुए। सभी ने इस संघर्ष को अपने तरीके से निपटाया है।'

प्रतिक्रिया

कुणाल ने लिखा- दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए

कुणाल ने लिखा, 'इस दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। 'ऑपरेशन सिंदूर' के रूप में जवाबी कार्रवाई ही इसकी हकदार है। मैं भारत के नागरिक के रूप में देश के नेताओं और सेनाओं की शक्ति का आभारी हूं, जिन्होंने न केवल देश की रक्षा की, बल्कि दुनिया को भी बता दिया कि अगर हम किसी के सम्मान में अपना सिर झुका सकते हैं तो हम किसी को भी अपने ऊपर पैर रखने की इजाजत नहीं देंगे।'

ट्रोलिंग

लोगों ने देरी से पोस्ट करने पर कसा कुणाल पर तंज

एक यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, 'आप बहुत लेट हैं सर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बड़ी जल्दी जाग गए आप।' इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, 'अब सब हो गया भाई, अब तक क्या सोचकर चुप थे। चलो देर आए दुरुस्त आए।' एक ने लिखा, 'अरे बाप रे इतनी तीव्र प्रतिक्रिया।' एक लिखते हैं, 'आराम से करते तो चलता। इतनी भी क्या जल्दी थी।' एक लिखते हैं, 'बहुत जल्दी नहीं याद आ गया। 5-7 महीने और रुक जाते।'

वर्कफ्रंट

पिछली बार फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' लेकर आए थे कुणाल

कुणाल ने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया। बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म कलयुग थी, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी। इसके बाद 'गो गोआ गॉन' और 'गोलमाल 3' जैसी कई फिल्मों के लिए उन्होंने वाहवाही लूटी। हालांकि, कुणाल को बॉलीवुड में कभी स्टार का दर्जा नहीं मिला। पिछली बार फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के जरिए उन्होंने निर्देशन में कदम रखा था। उनकी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहा था।