
फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का आएगा सीक्वल, निर्माता रितेश सिधवानी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को इस साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 38.47 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और उपेंद्र लिमये जैसे सितारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
अब दर्शक 'मडगांव एक्सप्रेस' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।
बयान
कुणाल के बयान का इंतजार करें- रितेश
पिंकविला के साथ खास बातचीत में निर्माता रितेश सिधवानी ने 'मडगांव एक्सप्रेस' के सीक्वल के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने कहा, "इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति कुणाल हैं, लेकिन अगर आप पूछ रहे हो तो मैं बता दूं कि हां 'मडगांव एक्सप्रेस' की दूसरा भाग आएगा, लेकिन आप कुणाल के बयान का इंतजार करें। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का खूब प्यार मिला। उसके लिए शुक्रिया।"
'मडगांव एक्सप्रेस' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
मडगांव एक्सप्रेस
3 दोस्तों के रोड ट्रिप पर आधारित है कहानी
'मडगांव एक्सप्रेस' का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।
यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित है। फिल्म की कहानी और तमाम सितारों की अदाकारी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
कुणाल ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपने निर्देशन की शुरुआत की है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।