कुणाल खेमू की 'कंजूस मक्खीचूस' का ट्रेलर रिलीज, दिवंगत राजू श्रीवास्तव भी आए नजर
अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों अपनी फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब सोमवार को निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसमें उनके साथ श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन, राजीव गुप्ता और स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म विपुल मेहता ने लिखी और निर्देशित की है। 'कंजूस मक्खीचूस' 24 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देने वाली है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'कंजूस मक्खीचूस' एक जमनाप्रसाद पांडे (कुणाल खेमू) नाम के कंजूस आदमी की कहानी है, जो अपनी कंजूसी के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में बदनाम हैं। उसके माता पिता गंगाप्रसाद पांडे (पीयूष मिश्रा) और सरस्वती पांडे (अलका अमीन), पत्नी (श्वेता त्रिपाठी) और बेटा, जमनाप्रसाद की कंजूसी वाली आदतों से तंग आ चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और दिलचस्प है। ट्रेलर में स्वर्गीय राजू की झलक भी दिखी है।