
बॉक्स ऑफिस: कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' की कमाई में बढ़त, जानें चौथे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह कुणाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, जो बीते शुक्रवार 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बेशक 'मडगांव एक्सप्रेस' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन वीकेंड पर इसने ठीक-ठाक कमाई की।
इतना ही नहीं, फिल्म को होली की छुट्टी का भी फायदा मिला है।
आइए जानते हैं 'मडगांव एक्सप्रेस' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
चौथे दिन 'मडगांव एक्सप्रेस' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मडगांव एक्सप्रेस' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
वीकेंड पर इस फिल्म ने लंबी छलांग लगाई। दूसरे दिन यह फिल्म 2.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.8 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इसी के साथ अब 'मडगांव एक्सप्रेस' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.65 करोड़ रुपये हो गया है।
मडगांव एक्सप्रेस
अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी फिल्म
कुणाल की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारों से सजी है। नोरा फतेही ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय का तड़का लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडी से भरपूर 'मडगांव एक्सप्रेस' सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
इस फिल्म का प्रीमियर आगामी जून की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।