कुणाल खेमू बने निर्देशक, किया पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का ऐलान
अभिनेता कुणाल खेमू ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म की घोषणा की है। कुणाल ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली फिल्म का ऐलान किया है। कुणाल की इस फिल्म का नाम 'मडगांव एक्सप्रेस' है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी खुद कुणाल ने ही लिखी है। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट करेगी। आइए, आपको इस फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी बताते हैं।
कुणाल ने ट्विटर पर जाहिर की खुशी
कुणाल ने अपने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनका एक सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने लिखा, 'गणपति बप्पा मोरिया। चूंकि सारे काम उसके नाम के साथ शुरू होते हैं, आपके साथ यह शेयर करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। इसकी शुरुआत मेरे दिमाग में एक विचार से हुई। यह एक सपना बन गया जो मेरी उंगिलयों से शब्दों के जरिए मेरे लैपटॉप पर बह गया। अब यह हकीकत बन रहा है।'
गणेश चतुर्थी के मौके पर कुणाल ने किया ऐलान
लॉकडाउन के दौरान कुणाल ने लिखी थी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल ने एक दिलचस्प कहानी लिखी है। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान इसका लेखन पूरा किया। कहानी पूरी करने के बाद कुणाल ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी से संपर्क किया। उन्होंने उनकी इस फिल्म को बनाने के लिए यह शर्त रखी कि कुणाल ही इसका निर्देशन करें। कुणाल चाहते थे कि फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट तले ही हो, इसलिए वह राजी हो गए।
प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा फिल्म में करेंगे अभिनय
पीपिंगमून की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल की इस फिल्म में 'स्कैम 1992: हर्षद मेहता स्टोरी' फेम प्रतीक गांधी और 'मिर्जापुर' के दिव्येंदु शर्मा मुख्य किरदारों की भूमिका निभाएंगे। ये दोनों ही अभिनेता फिल्म के लिए कुणाल की पहली पसंद थे। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी। फिलहाल फिल्म के तीसरे अभिनेता का नाम सामने नहीं आया है। फिल्म की फीमेल लीड का नाम भी फिलहाल उजागर नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुणाल खेमू ने 2005 की फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'गोलमाल' सीरीज, 'गो गोवा गौन' और 'कलंक' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। वह वेब सीरीज 'अभय' से भी चर्चा में रहे थे।