अभिनेता कुणाल कपूर बने पापा, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
अभिनेता कुणाल कपूर अक्सर अपनी फिल्मों और अपने किरदारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिल्मों के अलावा वह डिजिटल जगत में भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब कुणाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। कुणाल ने सोशल मीडिया पर खुद यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कुणाल ने यूं सुनाई फैंस को खुशखबरी
कुणाल ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'नैना और मैं आपके साथ यह खुशखबरी साझा करने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं कि हम एक खूबसूरत बेबी बॉय के माता-पिता बन गए हैं। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।' कुणाल के इस पोस्ट पर उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे तक उनके घर में आई इस खुशी के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कुणाल ने 2015 में की थी शादी
एक इंटरव्यू में कुणाल ने बताया था, "मेरी और नैना की पहली मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी। वो करण जौहर का फैशन शो था। वहां नैना अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ आई हुई थीं और मैं वहां रैम्प वॉक कर रहा था।" लगभग एक साल से ज्यादा समय एक-दूजे के साथ वक्त बिताने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 2015 में एक निजी समारोह में वे शादी के बंधन में बंध गए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नैना एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। वह अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं और इस नाते वह अमिताभ की भतीजी हुईं। दोनों की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर नैना और कुणाल को बधाई भी दी थी।
कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं कुणाल
कुणाल अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। ये वही कुणाल हैं, जिन्हें फिल्म 'रंग दे बसंती' में देखा गया था और सराहा भी गया था। वह 'बचना ऐ हसीनों', 'डॉन 2' और 'गोल्ड' जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। अभिनेता को पिछली बार 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'अनकही कहानियां' में देखा गया गया था। इससे पहले वह वेब सीरीज 'द एम्पायर' में दिखे थे।
अभिनेता से निर्माता बन गए हैं कुणाल
कुणाल अब 'फास्टेस्ट मैन ऑन आईस' के नाम से मशहूर शिव केशवन का जीवन पर्दे पर लाएंगे और यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म होगी। उन्होंने कहा, "बतौर अभिनेता आपका फिल्म की कहानी पर ज्यादा बस नहीं चलता। एक प्रोड्यूसर के रूप में आपके पास अपने खुद के विजन को जीवंत करने का मौका होता है। मैं जब असिस्टेंट डायरेक्टर था, तभी से कहानियां लिख रहा हूं। मैं अब उन कहानियों को प्रोड्यूसर के तौर पर सामने लाना चाहता हूं।"