'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री ने अपने पिता पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप
छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में नजर आई अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अपना वीडियो जारी कर बताया है कि उनके पिता उनकी जबरदस्ती किसी बड़ी उम्र के शख्स से शादी करवाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने तृप्ति को जान से भी मारने की कोशिश की है। तृप्ति ने कई वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए हैं।
वीडियो में तृप्ति ने दिखाया हाथ पर लगा निशान
तृप्ति ने वीडियो में कहा, "मेरे पिता का नाम राम रतन शंखधर है। एक बार उन्होंने मुझे जान से मारने की कोशिश की। मुझे बाल पकड़कर मारा।" उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मुझे काटने की भी कोशिश की। उन्होंने मुझे ऐक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई भेजा था। अभी मेरी बस एक ही मूवी रिलीज हुई है। अभी मैं 19 साल की हूं और वह मुझे 28 साल के लड़के से शादी के लिए कह रहे हैं, नहीं तो मुझे मार डालेंगे।"
तृप्ति की मां ने भी स्वीकारी प्रताड़ना की बात
इस वीडियो में तृप्ति की मां भी उनके साथ दिख रही हैं। उन्होंने भी बताया कि शादी के बाद से उनके पति उन्हें लगातार परेशान करते रहे हैं। तृप्ति की मां वीडियो में बता रही हैं कि उनके पति ने उन्हें कभी घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया और न ही वह किसी को घर में आने देते थे। इसके बाद तृप्ति कहती है कि उन्होंने उनकी मां को भी बहुत मारा है।
देखिए तृप्ति के वीडियोज
उत्तर प्रदेश पुलिस ने तृप्ति के पिता को हिरासत में लिया
तृप्ति ने अपनी इस वीडियो में यह भी बताया कि उनके पिता उनको पैसे लौटने के लिए बोल रहे हैं, जो उन्होंने मुंबई भेजने के लिए लगाए थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब उत्तर प्रदेश पुलिस को बताया तो उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसलिए वह वीडियो के जरिए मदद मांगने पर मजबूर हो गई हैं। हालांकि, अब तृप्ति का यह वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके पिता को हिरासत में ले लिया है।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं तृप्ति
तृप्ति के करियर की बात करें तो उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अब जल्द ही उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म 'ओए इटियट' में नजर आने वाली हैं।