दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा नहीं रहीं, 'मां' और 'दादी मां' बनकर हुई थीं मशहूर
मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिग्गज अभिनेत्री आशा शर्मा अब नहीं रहीं। वह सिनेमा जगत और टीवी की दुनिया में लोकेप्रिय थीं। आशा ने 88 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। टीवी इंडस्ट्री ने अपना एक और सितारा खो दिया है। मां और दादी मां का किरदार निभाकर मशहूर हुईं आशा के जाने से उनके प्रशंसक बहुत दुखी हैं। वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
CINTAA ने साझा की निधन की खबर
आशा ने कई टीवी शोज में बेहतरीन काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। आशा के निधन से पूरी टीवी इंटस्ट्री शोक में है। CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने एक्स पर यह दुखद खबर साझा कर लिखा, 'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।' हालांकि, आशा का निधन उम्र संबंधी समस्याओं के चलते हुआ या किसी और वजह से, यह जानकारी सामने नहीं आई है।
'आदिपुरुष' के निर्देशक ने जताया दुख
आशा पिछली बार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आई थीं। अभिनेत्री के निधन पर अभिनेत्री टीना घई ने कहा , "इस फिल्म रिलीज के बाद से वह 4 बार गिरी थी। आशा पिछले साल अप्रैल से बिस्तर पर थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें कोई ऐसा किरदार चाहिए, जिसमें वह बिस्तर पर हों।" आदिपुरुष का निर्देशन करने वाले ओम राउत ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, वह कितनी शानदार अभिनेत्री और इंसान थीं। यह सुनकर बहुत दुख हुआ।"
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की फिल्म के लिए लूटी वाहवाही
दिवगंत अभिनेत्री आशा ने कई सालों तक फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया और उनके बीच एक खास जगह बनाई। आशा को खासतौर पर एक मां और दादी के किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया। टीवी के अलावा आशा ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म 'दो दिशाएं' में बेहतरीन काम किया, जिसमें उनकी भूमिका को सभी ने जमकर सराहा। इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा, अरुणा ईरानी और निरूपा रॉय जैसे कलाकार भी थे।
इन टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रहीं आशा
आशा ने कुमकुम भाग्य', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' और 'एक और महाभारत' जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। फिल्मों की बात करें तो वह 'मुझे कुछ कहना है', 'प्यार तो होना ही था' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' का हिस्सा रहीं। आशा ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय का रुख किया और 35 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।