कुमार सानू ने पूछा- मुझे प्यार-सम्मान तो मिलता है, पर फिर काम क्यों नहीं मिल रहा?
जब भी बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों पर चर्चा होती है तो दिग्गज गायक कुमार सानू का जिक्र जरूर होता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गानों की सौगात दी है। आज भले ही फिल्मों में सानू की आवाज सुनने को नहीं मिलती, लेकिन एक वक्त था, जब बॉलीवुड में उनकी तूती बोला करती थी। सानू के पास आजकल काम नहीं है। हाल ही में खुद उन्होंने यह खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले गायक।
इस वजह से कशमकश में हैं गायक
हिन्दुस्तान टाइम्स को सानू ने बताया कि आखिर क्यों वह फिल्मों के लिए गाने नहीं गा रहे हैं। गायक बोले, "मेरा सफर अभी तक बहुत अच्छा रहा है। इंडस्ट्री में हर कोई मेरा सम्मान करता है, पर सबसे बड़ी बात है कि लोग सम्मान तो देते हैं, प्यार देते हैं, हमारा गाना भी सुनते हैं, लेकिन समझ नहीं आता कि फिर वो हिंदी फिल्मों में और गानों के लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं?"
सामने से तो लोग बहुत प्यार दिखाते हैं- कुमार सानू
सानू ने हिंदी फिल्म उद्योग में लोगों से मिलने वाले प्यार की ईमानदारी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "ये सवाल मेरे दिमाग में आता रहता है। जब मैं लोगों के सामने हूं तो वो इतना प्यार दिखा रहे है, क्यों न मुझसे भी गवांया जाए। मुझे नहीं पता कि उनका प्यार असली है या नकली। लोग मुझे इतना प्यार दे रहे हैं। कम से कम मेरे सामने तो दे ही रहे हैं तो काम क्यों नहीं दे रहे हैं?"
जब हम गा सकते हैं तो हमें गवाया क्यों नहीं जाता?
सानू अब भले ही प्लेबैक सिंगिंग नहीं करते, लेकिन उनके लाइव शोज अब भी होते हैं, जहां उन्हें सुनने वालों की भीड़ भी जमा होती है। हाल ही में उनका लाइव शो अमेरिका में हुआ है। इस शो के दौरान उन्होंने कहा, "अगर हम गा सकते हैं तो हमसे गवाया क्यों नहीं जाता? वो कहते हैं कि मेरे शोज के टिकट बिक रहे हैं। इसका मतलब पब्लिक में हमारी मांग है, तो फिर गाने के मौके क्यों नहीं मिल रहे?"
दर्शकों के दिलों पर राज करते थे सानू
सानू ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीता है। उनके गीतों ने एक अलग जादू बिखेरा। फिल्म में चाहे कोई भी हीरो या हीरोइन हो, अगर उनका गाना होता था तो समझो फिल्म हिट। 'ए काश के हम', 'एक लड़की को देखा', 'तुझे देखा तो', 'चुरा के दिल मेरा', 'आंखों की गुस्ताखियां', 'मेरा दिल भी कितना पागल' है और 'लड़की बड़ी अनजानी है' जैसे उनके कई लोकप्रिय गानों को लोग आज भी गुनगुनाते हैं।