LOADING...
'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 26 साल पूरे, करण जौहर ने साझा किया वीडियो 
'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 26 साल पूरे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 26 साल पूरे, करण जौहर ने साझा किया वीडियो 

Oct 16, 2024
01:07 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान, काजोल, सलमान खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह 16 अक्टूबर, 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बतौर निर्देशन करण जौहर की पहली फिल्म थी। 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा भावुक नोट लिखा है।

नोट

करण ने जताया आभार

करण ने लिखा, 'गले की कूल चेन, नियॉन शर्ट, पिंक हेड बैंज, सिर्फ डांस के साथ समर कैंप, टूटे तारे को देख कुछ मांगना, बास्केटबॉल में धोखा, दोस्ती जो प्यार में बदल जाती है और किरदार जो समय और उससे परे रहते हैं। बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म। बेहतरीन कास्ट और क्रू को धन्यवाद।' 'कुछ कुछ होता है' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं इसने दुनियाभर में 91.09 करोड़ रुपये कमाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो