Page Loader
'कुछ कुछ होता है' फेम सना सईद ने की सगाई, शेयर किया वीडियो
सना सईद ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sanaofficial)

'कुछ कुछ होता है' फेम सना सईद ने की सगाई, शेयर किया वीडियो

Jan 02, 2023
12:16 pm

क्या है खबर?

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सना सईद नए साल के साथ अपनी जिंदगी की भी नई शुरुआत करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर के साथ सगाई कर ली है। वॉनर ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और फिर अंगूठी पहनाई। सना ने नए साल के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का खूबसूरत वीडियो साझा किया। अब सेलेब्स सना को बधाई दे रहे हैं।

सना

कौन हैं साबा वॉनर?

साबा और सना काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें, पेशे से साबा हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं और लॉस एंजेलिस में रहते हैं। वहीं सना ने 'कुछ कुछ होता है', 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में काम किया है। वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें 'लो हो गई पूजा इस घर की' और 'बाबुल का आंगन छूटे ना' शामिल हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो