
अमेरिका में फंसी हैं अभिनेत्री सना सईद, पीछे से हो गई थी पिता की मौत
क्या है खबर?
पिछले दिनों ऐलान किए गए लॉकडाउन ने लोगों को जहां का तहां रोक दिया है।
ऐसे में अब खबर आई है कि इसकी वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री सना सईद के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसका मलाल अब उन्हें जिंदगीभर रहने वाला है।
दरअसल, 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान सना के पिता और उर्दू शायर अब्दुल अहद सईद का निधन हो गया। कहा जा रहा है कि वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
बयान
सना सईद ने किया खुलासा
सना एक इवेंट में शरीक होने अमेरिका पहुंची थीं और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गईं।
उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया, "मेरे पिता को डायबिटीज थी। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेल्युर हुआ और उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही मैं अपने घर मां और बहन के पास जाना चाहती थी। मैंने जिन परिस्थितियों में उन्हें खोया वह बहुत दर्दनाक था, लेकिन मेरा दिल जानता है कि वह कितने दर्द से में थे और अब सुकून में होंगे।"
अंतिम संस्कार
जनता कर्फ्यू वाले दिन किया पिता का अंतिम संस्कार
सना ने आगे कहा, "मेरे पिता का जनता कर्फ्यू वाले दिन ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके लिए मेरे परिवार के पास केवल तीन घंटे ही थे। वह जब अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें पुलिस ने भी रोका, लेकिन डेथ सर्टिफिकेट देखकर उन्हें आगे जाने दिया।"
उन्होंने आगे कहा वे उस समय अपने परिवार के साथ मौजूद नहीं थी। हालांकि, मैसेज के जरिए अपनी बहनों के साथ हर पल जुड़ी हुई थीं।
वर्क फ्रंट
बचपन से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रही है सना
सना बचपन से ही एक फेमस पर्सनैलिटी हैं। वह 'कुछ कुछ होता है' और 'बादल' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं।
इसे बाद उन्हें 2012 में करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में देखा गया था। इसमें उन्होंने बतौर अदाकारा अपने अभिनय की दूसरी पारी शुरु की थी।
फिल्मों के अलावा वह रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 6', 'नच बलिए 7' और 'फियर फैक्टर खतरो के खिलाड़ी 7' में भी नजर आ चुकी हैं।