Page Loader
प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगी कुब्रा सैत, शूटिंग शुरू
प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज में नजर आएंगी कुब्रा सैत (तस्वीर: इंस्टा/@kubbrasait)

प्रकाश झा की वेब सीरीज में नजर आएंगी कुब्रा सैत, शूटिंग शुरू

Feb 20, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कुब्रा सैत को मौजूदा वक्त में शाहिद कपूर की 'फर्जी' में देखा जा रहा है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपल्बध है। इस बीच कुब्रा के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कुब्रा को प्रकाश झा की आगामी वेब सीरीज में देखा जाएगा। इसका नाम अभी सामने नहीं आया है। कुब्रा ने इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू कर दी है और उन्होंने इसका पहला शेड्यूल भी पूरा कर लिया है।

प्रकाश झा

अप्रैल में फिर शुरू होगी शूटिंग

एक करीबी सूत्र ने कहा, "कुब्रा ने प्रयागराज, लखनऊ और आसपास के स्थानीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शूटिंग कर ली है। शूटिंग के तुरंत बाद वह एक महीने की लंबी कार्य यात्रा के लिए लॉस एंजेलिस चली गईं और अप्रैल में लौटने के बाद सीरीज की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगी। कुब्रा जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार के शो 'द गुड वाइफ' में भी नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा काजोल, शीबा चड्ढा, आमिर अली और एली खान भी हैं।