शाहिद कपूर की 'उड़ता पंजाब' का आएगा सीक्वल, लिखी जा रही फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'उड़ता पंजाब' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 17 जून, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था। एकता कपूर ने फिल्म की निर्माता हैं।
दर्शक काफी समय से 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली है।
दरअसल, लगभग 9 साल बाद 'उड़ता पंजाब' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है।
रिपोर्ट
आकाश कौशिक करेंगे फिल्म का निर्देशन
पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एकता ने 'उड़ता पंजाब 2' पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में शाहिद ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिलहाल यह फिल्म अपने शुरुआती चरण में है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे नहीं, बल्कि आकाश कौशिक करने वाले हैं। फिल्म की कहानी भी निर्देशक ही लिखेंगे।
फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
उड़ता पंजाब
नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है फिल्म
शाहिद के अलावा 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं फिल्म का बजट 47 करोड़ रुपये था।
IMDb पर 'उड़ता पंजाब' को 7.7 रेटिंग दी गई है। यही वो फिल्म थी, जिसके जरिए दिलजीत को पहली बार हिंदी फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिला।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।