'द कपिल शर्मा शो' में वापसी करेंगे कृष्णा अभिषेक, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।
उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'द कपिल शर्मा शो' में 'सपना' का किरदार निभाकर मिली। हालांकि, पिछले साल कृष्णा ने शो छोड़ दिया था।
अब वह फिर से कपिल शर्मा के शो में वापसी करने का विचार कर रहे हैं।
इन दिनों कृष्णा 'बिग बज' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के खत्म होने के बाद कृष्णा कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं।
कृष्णा
कृष्णा ने कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कष्णा ने कहा, "मुझे कपिल पसंद है। वह एक अच्छे दोस्त हैं, जिन्होंने इतने सालों तक मेरा बहुत ख्याल रखा। कुछ लोग हैं, जिन्होंने मुससे कहा कि कपिल बदल गए हैं और उनमें एटीट्यूड आ गया है। मैं उन लोगों से बस इतना कहना चाहता हूं कि वह आदमी बहुत मेहनती आर्टिस्ट है।"
गौरतलब है 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रहे कृष्णा पिछले साल तीसरे सीजन के लिए वापस नहीं आए थे।