Page Loader
'द कपिल शर्मा शो' में वापसी के लिए तैयार कृष्णा अभिषेक, मेकर्स संग चल रही बातचीत
कृष्णा अभिषेक करेंगे 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी (तस्वीर: इंस्टा/@krushna30)

'द कपिल शर्मा शो' में वापसी के लिए तैयार कृष्णा अभिषेक, मेकर्स संग चल रही बातचीत

लेखन मेघा
Apr 11, 2023
07:19 pm

क्या है खबर?

कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने अलहदा अंदाज से लोगों का मनोरंजन करने वाले कृष्णा को 'द कपिल शर्मा शो' में काफी पसंद किया गया था। पिछले साल शो के नए सीजन की शुरुआत के साथ ही मेकर्स के साथ हुए विवाद के चलते उन्होंने शो से किनारा कर लिया था। प्रशंसक अक्सर उनकी वापसी की मांग करते रहते हैं, वहीं अब खबरें हैं कि वह जल्द शो में वापसी कर सकते हैं।

विस्तार

सब चीजें तय होने के बाद होगी आधिकारिक घोषणा

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि कृष्णा को वापस शो में लाने के लिए मेकर्स से बातचीत चल रही है। सूत्र ने कहा, "दोनों पक्ष फिर से शो में साथ काम करने के इच्छुक हैं। कृष्णा शो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और ऐसे में मेकर्स उन्हें वापस लाना चाहते हैं।" उन्होंने बताया कि जब सब चीजें तय हो जाएंगी तो आधिकारिक घोषणा होगी। हालांकि अभी इस सिलसिले में कृष्णा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

विस्तार

कृष्णा ने जताई थी वापस शो में आने की इच्छा

'द कपिल शर्मा शो' से दूरी बनाने के बाद जब कृष्णा से बात की गई थी तो उन्होंने फिर से शो का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। कृष्णा ने कहा था, "मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि ऐसा होगा।" सोनी चैनल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सोनी के साथ भले ही मेरी बात न बनी हो, लेकिन वो मेरा परिवार हूं। मुझे वापस आना होगा तो मैं आऊंगा।"

जानकारी

सपना के किरदार में नजर आते हैं कृष्णा

'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा सपना के किरदार में नजर आते हैं, जिसका ब्यूटी पार्लर है। शो में उनका अंदाज सभी को पसंद आता है। इसके अलावा वह सनी देओल, जितेंद्र सहित कई सितारों के किरदार भी निभाते हैं।

विस्तार

भारती सिंह ने भी कृष्णा संग बनाई थी शो से दूरी

पिंकविला के साथ पहले हुई बातचीत में भारती सिंह ने भी 'द कपिल शर्मा शो' से कृष्णा के साथ दूरी बनाने के बारे में बात की थी। भारती का कहना था कि वह एक छोटे से ब्रेक हैं और उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट हैं इसलिए वह शो का हिस्सा नहीं बन सकती। उनका कहना था कि वह बीच-बीच में शो में नजर आ सकती हैं। हालांकि पिछले साल से वह अभी तक शो में नहीं दिखी हैं।

शूटिंग

शो में नजर आने वाले हैं सलमान खान

'द कपिल शर्मा शो' में अब शो के निर्माता सलमान खान जल्द ही नजर आने वाले हैं। सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए पूरी कास्ट के साथ शो का हिस्सा बनेंगे, जिसके दो स्पेशल एपिसोड के लिए शूटिंग भी चल रही है। बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसमें पूजा हेगड़े, वेंकटेश, शहनाज गिल, जस्सी गिल सहित कई सितारे नजर आएंगे।