Page Loader
कपिल शर्मा से झगड़े का कृष्णा ने किया खंडन, कहा- फिर लौटेंगे शो में
कृष्णा ने कपिल संग झगड़े का किया खंडन

कपिल शर्मा से झगड़े का कृष्णा ने किया खंडन, कहा- फिर लौटेंगे शो में

Sep 01, 2022
04:10 pm

क्या है खबर?

'द कपिल शर्मा शो' 10 सितंबर से टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहा है। हाल ही में शो का प्रोमो जारी हुआ था। हालांकि, इसके साथ ही पता चला कि इस सीजन में कृष्णा अभिषेक शो का हिस्सा नहीं होंगे। इसके बाद कृष्णा और कपिल शर्मा के बीच अनबन की अटकलें थीं। अब दोनों ही कलाकारों ने इन अफवाहों का खंडन किया है। कपिल ने कृष्णा के साथ एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है।

अग्रीमेंट

एग्रीमेंट की वजह से कृष्णा ने छोड़ा कपिल का शो

कृष्णा इस शो में सपना के किरदार में नजर आते थे। बीते दिनों जब नए सीजन की घोषणा हुई तो पता चला कि कृष्णा इस शो से बाहर हो गए हैं। खुद कृष्णा ने भी एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि एग्रीमेंट को लेकर शो के निर्माताओं से उनकी बात नहीं बन पाई है। कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' से 2018 में जुड़े थे।

बयान

कृष्णा ने किया किसी तरह के झगड़े का खंडन

कृष्णा के शो छोड़ने के बाद कपिल और कृष्णा के बीच झगड़े की अफवाह थी। बुधवार को कृष्णा ने पत्रकारों को बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। कृष्णा ने कहा, "पता नहीं क्या-क्या अफवाहें हैं कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया। कोई परेशानी नहीं है। मैं उनसे प्यार करता हूं, वो भी मुझसे प्यार करते हैं। आज हम साथ में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। मेरा भी शो है वो, मैं वापस आऊंगा।"

वीडियो

मजेदार वीडियो में फिर दिखी दोनों की केमिस्ट्री

कृष्णा ने खबर दी कि वह कपिल के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। इसके बाद कपिल ने एयरपोर्ट लाउंज से एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कृष्णा मसाज लेते हुए दिख रहे हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उनके फ्री मिनट खत्म हो गए हैं और अब प्रति मिनट चार्ज लगेगा, वह कुर्सी से उछल जाते हैं। कृष्णा सपना के किरदार में शो पर आने वाले मेहमानों को तरह-तरह के मसाज ऑफर करते थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कपिल ने शेयर किया कृष्णा का मजेदार वीडियो

कलाकार

शो में हुई कई नए कलाकारों की एंट्री

'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन 10 सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है। शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे। शो में कीकू शारदा, सुमोना, चंद्र प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। वहीं इस बार शो में सृष्टि रोडे, इश्तियाक, सिद्धार्थ सागर, मस्की श्रीकांत, गौरव दुबे जैसे नए चेहरों की भी एंट्री हुई है। भारती सिंह हाल में मां बनने की वजह से पहले की तरह सक्रिय नहीं होंगी।