'कृष 4' की शूटिंग कब शुरू करेंगे ऋतिक रोशन?
क्या है खबर?
आज ऋतिक रोशन का 48वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर ऋतिक के फैंस उन्हें अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास मौके पर ऋतिक के पिता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'कृष 4' को लेकर अपडेट दिया है।
इसी के साथ ऋतिक ने अपनी चर्चित फिल्म 'विक्रम वेधा' से अपनी पहला लुक भी फैंस को दिखा दिया है।
आइए जानते हैं 'कृष 4' और 'विक्रम वेधा' को लेकर क्या कुछ जानकारी मिली है।
खुलासा
महामारी के खत्म होने के इंतजार में राकेश
टाइम्स ऑफ इंडिया से फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश ने कहा, "मैं कोरोना महामारी के खत्म होने का इंतजार रहा हूं। इसके बाद 'कृष 4' की शूटिंग शुरू होगी। यह एक बड़े बजट की फिल्म है और मैं इसकी शूटिंग आधी-अधूरी नहीं छोड़ना चाहता।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि इस साल यह महामारी संभल जाएगी। हम जिस फिल्म की योजना बना रहे हैं वह बहुत बड़ी है। मैं नहीं चाहता कि यह अटक जाए, इसलिए मैं अभी इसमें कूदना नहीं चाहता।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बहुमुखी प्रतिभा के धनी राकेश रोशन भले ही एक्टिंग में ज्यादा सफल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों को जरूर आकर्षित किया। फिल्म 'खुदगर्ज' के साथ उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने 'किशन कन्हैया' और 'करण-अर्जुन' जैसी फिल्में भी बनाईं।
फ्रेंचाइजी
'कोई मिल गया' से हुई थी 'कृष' की शुरुआत
कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि 'कृष' की शुरुआत हुई कहां से? 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई.... मिल गया' रिलीज हुई।
इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया। 'कोई मिल गया' के बाद पैदा हुआ कृष, जिसका कमाल हमें फिल्म 'कृष' में देखने को मिला।
राकेश रोशन ने 'कृष 3' के लिए लंबा इंतजार करवाया। 2006 में 'कृष' की सफलता के बाद 'कृष 3' 2013 में आई।
नजराना
ऋतिक ने दिया अपने फैंस को वेधा का तोहफा
ऋतिक ने अपने जन्मदिन पर फैंस को अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' से अपनी झलक भी दिखाई है।
वह काफी दमदार अवतार में दिख रहे हैं। दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर काला चश्मा, कुर्ता, गले में काला धागा, बिखरे हुए बाल, चेहरे और छाती पर खून के धब्बे, ये सब ऋतिक के किरदार वेधा की झलक दे रहा है।
'विक्रम वेधा' के साउथ वर्जन में विजय सेतुपति ने वेधा का किरदार निभाया था। उनकी यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ऋतिक का लुक
वेधा
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2022
.
VEDHA#vikramvedha pic.twitter.com/4GDkb7BXpl
फिल्में
इन दो फिल्मों में भी नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। इसके जरिए पहली बार उनकी जोड़ी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। इस फिल्म में अनिल कपूर भी एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं।
ऋतिक पिछली बार एक्शन फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। अब ऋतिक 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।