कृतिका कामरा बनेंगी बेखौफ पुलिस अफसर, करण जौहर और गुनीत मोंगा ने दिया ये मौका
टीवी की मशहूर अभिनेत्री कृतिका कामरा आज (25 अक्टूबर) अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। मौजूदा वक्त में अभिनेत्री अपनी आने वाली वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। इसका निर्माण करण जौहर की 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' और गुनीत मोंगा की 'सिख्या एंटरटेनमेंट' द्वारा किया जा रहा है। ताजा खबर यह है कि 'ग्यारह ग्यारह' में कृतिका एक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेत्री ने की है।
मैं 'ग्यारह ग्यारह' का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं- कृतिका
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कृतिका कहा, "मैं 'ग्यारह ग्यारह' का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो करण और गुनीत की सोच को साथ लाता है। इंडस्ट्री के ऐसे महान दिग्गजों के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।" उन्होंने आगे कहा, "उम्मीद है कि 'ग्यारह ग्यारह' दर्शकों को रोमांचित कर देगी। मैं इसमें एक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हूं।"
ZEE5 पर रिलीज होगी 'ग्यारह ग्यारह'
वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में धैर्य करवा और राघव जुयाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज कोरियाई ड्रामा 'सिग्नल' का हिंदी संस्करण होगी। 'ग्यारह ग्यारह' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। कृतिका को आखिरी बार 'बंबई मेरी जान' में देखा गया था, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इसमें उन्होंने हबीबा नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी।