
कृति सैनन ने पहनी बेहद महंगी ड्रेस, कीमत 1 लाख रुपये से अधिक; देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
कृति सैनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में कृति को डेनिम ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डेनिम स्कर्ट पहने देखा जा सकता है।
कृति ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डेनिम पर डेनिम'। अभिनेत्री के प्रशंसक उनकी ड्रेस की कीमत जानना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति की इस ड्रेस की कीमत 1.19 लाख रुपये है।
कृति
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आएंगी कृति
कृति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
फिल्म में धर्मेंद और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं।
अमित जोशी और आराधना साह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर हैं।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज होगी।