कृति सैनन बतौर निर्माता करने जा रहीं नई शुरुआत, फिल्म में अभिनय करती भी आएंगी नजर
क्या है खबर?
कृति सैनन इन दिनों अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर व्यस्त चल रही हैं।
16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री प्रभास के साथ नजर आएंगी।
इस सबके बीच अब अभिनेत्री से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है कि वह बतौर निर्माता अपनी नई शुरुआत करने जा रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कृति एक डिजिटल फिल्म बना रही हैं, जिसकी वह निर्माता भी होंगी और इसमें अभिनय भी करेंगी।
विस्तार
OTT पर आएगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कृति को फिल्म की कहानी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने इसका निर्माता बनने का निर्णय ले लिया।
सूत्र ने कहा, "कृति हमेशा फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहती हैं और प्रोडक्शन में भी दिलचस्पी है इसलिए जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो वह अभिनय के साथ निर्माता बनने के लिए राजी हो गईं।"
सूत्र ने बताया कि यह फिल्म एक लाइफ ड्रामा होगी, जो सीधे OTT पर आएगी।
विस्तार
फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं आई सामने
कृति ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब अगले साल उन्हें इस इंडस्ट्री में 10 साल हो जाएंगे।
इसी को लेकर सूत्र ने कहा, "कृति अगले साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लेंगी और ऐसे में उन्हें लगता है कि यह समय इस कदम को उठाने के लिए एकदम सही है। फिलहाल इस अनटाइटल्ड फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।"
विस्तार
फिटनेस स्टार्टअप भी शुरू कर चुकी हैं कृति
कृति ने बॉलीवुड में अपने 8 साल पूरे होने पर मई 2022 में 'द ट्राइब' नाम से अपना फिटनेस स्टार्टअप शुरू किया था।
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा था, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि अपने जुनून को खोजो। जब आप किसी चीज के लिए जुनूनी होते हैं तो आप इसे अच्छी तरह से करते हैं। यदि आप अपने जुनून को अपना बनाते हैं तो आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि आप काम कर रहे हैं।"
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति
कृति जल्द ही 'द क्रू' में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है और इसमें उनके साथ करीना कपूर और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं।
इसके अलावा वह टाइगर के साथ विकास बहल की 'गणपत' का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन और एली अवराम भी शामिल हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।
आखिर में कृति के पास शाहिद कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म है, जिसका पोस्टर जारी हो चुका है।