'आदिपुरुष' के विरोध के बीच कृति सैनन अपने स्कूल के विद्यार्थियों को दिखाएंगी फिल्म
प्रभास और कृति सैनन अभिनीत 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से अपने संवाद, खराब VFX और रामायण की गलत प्रस्तुति को लेकर विवादों में घिरी हुई है। फिल्म को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। हालांकि, कृति फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं पर ही ध्यान दे रही हैं और अब उन्होंने स्कूल के बच्चों के लिए 'आदिपुरुष' की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करने का फैसला लिया है।
अपने स्कूल के बच्चों को दिखाएंगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृति ने आज (21 जून) ही दिल्ली के एक सिनेमाघर में ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। इस स्क्रीनिंग में उनके स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम के बच्चे हिस्सा लेंगे। सूत्र के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री के साथ उनके परिवार के सदस्य भी फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। अभिनेत्री का मानना है कि महाकाव्य रामायण पर आधारित 'आदिपुरुष' का बच्चे आनंद उठाएंगे।
स्क्रीनिंग के बाद सभी से बातचीत भी करेंगी कृति
सूत्र ने अनुसार, स्क्रीनिंग में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसे 300 सीटों वाले ऑडिटोरियम में रखा गया है इसलिए भारी भीड़ होने की उम्मीद है। सूत्र के अनुसार, अपनी स्कूल की पूर्व छात्रा रही कृति के साथ 'आदिपुरुष' देखने के लिए विद्यार्थी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि कृति उनसे बातचीत भी करेंगी। मल्टीप्लेक्स टीम द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि स्क्रीनिंग सुचारू रूप से हो सके।
बदले जा रहे 'आदिपुरुष' के संवाद
'आदिपुरुष' के संवादों को लेकर बढ़ रहे विरोध के चलते फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर और निर्माताओं ने इनमें बदलाव करने की घोषणा की है। इसके लिए डबिंग शुरू हो गई है और बदले हुए संवाद जल्द फिल्म में दिखाई भी देने लगेंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर विरोध कम नहीं हो रहा है और बीते दिन ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
इतनी हुई फिल्म की कमाई
'आदिपुरुष' ने पहले दिन जहां बॉक्स ऑफिस पर 86.6 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी और 3 दिन में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो सोमवार से इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म के संवादों को लेकर हो रहे विरोध का असर इसकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म ने मंगलवार को 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब 5 दिन में इसकी कमाई 247.90 करोड़ हो गई है।
कृति की आगामी फिल्में
कृति अब 'द क्रू' में दिखाई देंगी, जो 20 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म वह करीना कपूर और तब्बू के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई नजर आएंगी। वह शाहिद कपूर के साथ एक लव स्टोरी का भी हिस्सा है, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके अलावी वह 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी, जो अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।