Page Loader
भूमि पेडनेकर से कृति सैनन तक, अपनी बहनों को हर साल राखी बांधती हैं ये अभिनेत्रियां 
ये अभिनेत्रियां अपनी बहनों के साथ मनाती हैं राखी का त्योहार

भूमि पेडनेकर से कृति सैनन तक, अपनी बहनों को हर साल राखी बांधती हैं ये अभिनेत्रियां 

Aug 19, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

भाई-बहनों के बीच प्यार भरे बंधन का जश्न मनाने के लिए रक्षाबंधन का शुभ दिन आ गया है। इस साल दुनियाभर में यह त्योहार आज यानी 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों को मुश्किलों से बचाने का वादा करते हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिनका कोई भाई नहीं है और वह अपनी बहन के साथ इस त्योहार को मनाती हैं।

कृति-भूमि

कृति सैनन और भूमि पेडनेकर

अभिनेत्री कृति सैनन अपनी बहन और अभिनेत्री नुपुर सैनन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं। कृति और नुपुर का कोई भाई नहीं है, इसलिए ये दोनों बहनें एक-दूसरे को राखी बांधती हैं। कृति हर साल नुपुर के साथ राखी की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। उधर, अदाकारा भूमि पेडनेकर की छोटी बहन का नाम समीक्षा पेडनेकर है और पेशे से वकील हैं। भूमि भी रक्षाबंधन का त्योहार अपनी बहन के साथ मनाती हैं।

तापसी-जरीन

तापसी पन्नू और जरीन खान 

अभिनेत्री तापसी पन्नू का भी कोई भाई नहीं है। ऐसे में वह रक्षाबंधन का त्योहार अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मनाती हैं। शगुन साल 2006 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं और फिलहाल वह एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। इसके अलावा अभिनेत्री जरीन खान भी अपनी छोटी बहन के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाती है। दोनों एक-दूजे को राखी बांधती हैं और जरीन सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन की तस्वीरें भी साझा करती हैं।