कृति सैनन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार सबसे बड़ी जीत, बोलीं- अब कुछ साबित नहीं करना
अभिनेत्री कृति सैनन कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। इन दिनों वह फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनका एक जुदा अंदाज देखने को मिलेगा। कृति फिल्म 'मिमी' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्हें अब कुछ नहीं चाहिए और ना ही वह खुद को साबित करना चाहती हैं, क्योंकि राष्ट्रीय पुरस्कार उनकी मेहनत और हुनर का सबसे बड़ा परिणाम है।
"अब मैं मजे कर सकती हूं"
बॉलीवुड बबल से कृति ने कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार ने मुझे एक एक्टर के रूप में और सुरक्षित कर दिया है। इसने मेरा मनोबल खूब बढ़ाया है। 'मिमी' ने मुझे वो करने का मौका दिया, ऐसा मौका अक्सर नहीं मिलता।" उन्होंने कहा, "एक एक्टर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार सबसे बड़ी उपलब्धि या कहें स्वीकृति है। अब इससे ज्यादा मैं क्या ही मांग सकती हूं। मुझे अब खुद को साबित करने की जरूरत नहीं हैं। मैं मजे कर सकती हूं।"
कृति को लगा रोमांटिक फिल्मों का चस्का
कृति बाेलीं, "इस सम्मान ने मुझे जोखिम उठाने के लिए प्रेरित किया है। इसने मुझे बताया है कि मैं जो कुछ भी करूं, दिल से करूं। ज्यादा सोच-विचार न करूं।" पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृति ने कहा, "मैं लव स्टोरी वाली फिल्में करना चाहती हूं। लोग सचमुच ऐसी कहानियां लिख ही नहीं रहे हैं। मैं चाहती हूं कि अब एक्शन के बाद रोमांस की बहार आए, जैसे 90 के दशक में आई थी। मुझे उस दौर का इंतजार है।"
शाहिद के साथ इस रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी कृति
कृति जल्द ही शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एक रोबोट की भूमिका में होंगी। पहली बार किसी फिल्म में उनकी जोड़ी शाहिद के साथ बनी है। कृति ने पिछले दिनों कहा था कि भले ही इस फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच का प्यार आकर्षण का केंद्र हो, लेकिन इसमें और भी काफी कुछ है। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
कृति ने 'मिमी' के लिए जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
'मिमी' में कृति ने एक सरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्होंने न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी। मिमी के किरदार में कृति खरी उतरीं। मां बनने से पहले और मां बनने के बाद के अपने किरदारों को उन्होंने शिद्दत से जिया।इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। पंकज त्रिपाठी फिल्म में सहायक भूमिका में थे और उन्हें भी अपनी शानदार अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।