Page Loader
कृति सैनन को लेकर फैलाई जा रही थीं ये फर्जी खबरें, अभिनेत्री ने की कानूनी कार्रवाई?
कृति सैनन ने फर्जी खबरों के खिलाफ लिया एक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@

कृति सैनन को लेकर फैलाई जा रही थीं ये फर्जी खबरें, अभिनेत्री ने की कानूनी कार्रवाई?

Dec 03, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

कृति सैनन बीते कुछ दिनों से अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। 'आदिपुरुष', 'भेड़िया' जैसी फिल्मों से मिली लोकप्रियता के बाद उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। कुछ समय पहले उनका नाम विवादों से भी जुड़ा। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कृति के खिलाफ आरोप लगाया गया कि वह 'कॉफी विद करण' में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करती हैं। अब कृति ने इन खबरों का खंडन किया है और कार्रवाई करने की बात कही है।

खबर 

कृति ने खबरों का किया खंडन

रविवार सुबह कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, 'कुछ खबरों में लिखा गया है कि मैं 'कॉफी विद करण' में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही हूं। ये खबरें गलत हैं और गलत मंशा से लिखी गई हैं। इन खबरों ने मुझे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़कर मेरी छवि खराब की है। मैंने कभी किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में शो में चर्चा नहीं की है।'

कार्रवाई

कानूनी कार्रवाई की भी दी खबर

कृति ने आगे लिखा कि उन्होंने इन खबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और कानूनी नोटिस भी भेजा है। उन्होंने लोगों से ऐसी गलत खबरों से सावधान रहने के लिए कहा। हालांकि, कुछ समय बाद कृति ने इंस्टाग्राम से वो स्टोरी हटा ली, लेकिन उनके द्वारा साझा किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में है। फिलहाल करण जौहर या उनके चैट शो की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

कॉफी विद करण

'कॉफी विद करण' में कृति ने किए थे दिलचस्प खुलासे

कृति 'कॉफी विद करण' के पिछले सीजन में टाइगर श्रॉफ के साथ आई थीं। यहां दोनों ने अपने बारे में दिलचस्प खुलासे किए थे। इसके पहले कृति ने कार्तिक आर्यन के साथ इस शो में शिरकत की थी। शो में कृति ने बताया था कि उन्होंने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए ऑडिशन दिया था। उन्होंने यह भी बताया था कि करण के शो 'लस्ट स्टोरी' में काम करने से उनकी मां ने मना कर दिया था।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति

कृति ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की शुरुआत की है। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' में कृति, काजोल के साथ नजर आएंगी। वह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'द क्रू' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आएंगे। कृति शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक साइंस फिक्शन फिल्म में भी नजर आएंगी। चर्चा है कि इस फिल्म में वह रोबोट के किरदार में हैं।